कल आया था शेयर बाजार में उछाल... आज कैसी रहेगी चाल? इन शेयरों पर रखें नजर
AajTak
Stock Market में साल 2025 के पहले दिन तेजी देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार को ये तेजी जारी रहने की उम्मीद कम दिख रही है, दरअसल, गिफ्टी निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए साल 2025 का आगाज शानदार रहा है. पहले दिन 1 जनवरी 2025 बुधवार को शुरुआत सुस्ती के बावजूद मार्केट क्लोज होते-होते सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी आई और दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 368 अंक उछलकर क्लोज हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 98 अंक चढ़कर बंद हुआ था. वहीं गुरुवार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं, गिफ्ट निफ्टी लाल निशान पर है.
गिफ्ट निफ्टी लाल निशान पर शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सुस्ती देखने को मिल सकती है. दरअसल, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) करीब 60 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी के लिए नए साल की पहली एक्सपायरी भी आज है. इसके अलावा साल के पहले कारोबारी दिन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से बिकवाली देखने को मिली थी. जबकि घरेलू निवेशकों ने खरीदारी की थी. यहां बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया के ज्यादातर मार्केट बीते कारोबार दिन क्लोज थे, सिर्फ भारतीय शेयर बाजार में ही कारोबार हुआ था.
कैसा रहा था पहला दिन? साल 2025 के पहले कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई थी. BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,139.01 के लेवल से चढ़कर 78,265.07 के स्तर पर खुला था, लेकिन कुछ ही मिनटों में ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स गिरकर 78,053.39 के स्तर तक आ गया था. इसके बाद कुछ देर सुस्त कारोबार करने के बाद अचानक 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स ने रफ्तार पकड़ी और 400 अंक से ज्यादा उछलकर 78,756 के लेवल पर पहुंच गया, हालांकि मार्केट क्लोज होने पर ये 368.40 अंक की तेजी लेकर 78,507.41 पर बंद हुआ था.
निफ्टी की भी रही सेंसेक्स जैसी चाल सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की भी चाल नजर आई और ये भी शुरुआती तेजी के बाद अचानक रेड जोन में पहुंच गया था. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,644.80 की तुलना में मामूली टूटकर 23,637.65 पर ओपन हुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आई और ये उछलकर 23,683.60 के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन फिर ये टूटा और 23,607.05 के लेवल पर आ गया. लेकिन सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी भी अचानक दौड़ लगाने लगा और 100 अंक से ज्यादा उछलकर 23,882.80 के लेवल तक गया, मार्केट बंद होने पर ये 98.10 अंक चढ़कर 23,742.90 पर क्लोज हुआ था.
आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस गुरुवार को शेयर बाजार में रेलवे से लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर की तमाम कंपनियों पर फोकस रहने वाला है. दरअसल, बुधवार को बाजार बंद होने के बाद इन्हें लेकर बड़ी खबरें आईं, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. इनमें RAILTEL Corp शामिल है, जिसे 78.43 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. इसके अलावा NMDC के प्रोडक्शन में इजाफा हुआ है. Tata Motors की सेल में इजाफा हुआ है. Shriram Finance की ओर से स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी गई है, तो वहीं एक्सपर्ट्स Voltas और Praj Industries के शेयरों पर नजर रखने की सलाह दे रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.