IPO Alert: आपकी जेब में हैं 14835 रुपये? तो बन जाएं इस कंपनी के मुनाफे में पार्टनर.. आज आखिरी मौका
AajTak
Indo Farm Equipment IPO: साल 2024 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को खुला इंडो फार्म एंड इक्विपमेंट का आईपीओ आज 2 जनवरी 2025 को बंद होने वाला है. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 204-215 रुपये है.
भारतीय आईपीओ मार्केट (Indian IPO Market) में बीते साल एक के एक कई छोटे-बड़े IPO ने दस्तक दी और इनमें से ज्यादातर ने अपने निवेशकों को मुनाफा कराया. साल 2024 के आखिरी दिन खुला Indo Farm Equipment IPO गुरुवार को बंद होने वाला है, यानी इसमें पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. अगर आपकी जेब में 14835 रुपये हैं, तो फिर अप्लाई करके कंपनी के मुनाफे में अपनी भी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
260 करोड़ रुपये का है आईपीओ Indo Farm Equipment IPO बीते 31 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसमें पैसे लगाने के लिए लास्ट डेट 2 जनवरी यानी गुरुवार है. कंपनी ने इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,21,00,000 शेयर बिक्री के लिए पेश किए हैं. इसमें 86 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए की जा रही है. इस आईपीओ का टोटल साइज 260.15 करोड़ रुपये है.
215 रुपये है शेयर की कीमत अगर बात करें इस आईपीओ के प्राइस बैंड (India Farm Price Band) की, तो कंपनी की ओर से ये 204 रुपये से 215 रुपये तय किया गया है. गुरुवार को इश्यू क्लोज होने के बाद इसके शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 3 जनवरी को होगा और रिफंड व निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट प्रोसेस 6 जनवरी को स्टार्ट होगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग BSE-NSE होगी और कंपनी ने लिस्टिंग के लिए 7 जनवरी की संभावित तारीख तय की है.
क्या है 14835 रुपये का कैलकुलेशन? अब बताते हैं कि आखिरी कैसे आप महज 15000 रुपये से कम की रकम लगाकर Indo Farm Equipment को होने वाले मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं. इसका कैलकुलेशन बेहद ही आसान है. दरअसल, कंपनी ने आईपीओ के तहत 69 शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी कोई भी निवेशक कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगाकर इसमें अप्लाई कर सकता है.
अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशक को कम से कम 14,835 रुपये का निवेश करना होगा और अगर आईपीओ निकलता है और 7 जनवरी को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्रॉफिट के साथ होती है, तो फिर इस प्रॉफिट में आपकी हिस्सेदारी भी पक्की हो जाएगी. यहां बता दें कि रिटेल निवेशक अधिकतम 143 लॉट या 897 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए 1,92,855 रुपये लगाने होंगे.
ग्रे-मार्केट में क्या है IPO का हाल? साल 2024 में ओपन हुआ और नए साल में लिस्ट होने के लिए तैयार इंडो फार्म एंड इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे-मार्केट में भी शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है. गुरुवार को सुबह 9.53 बजे पर इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम या GMP 90 रुपये था. मतलब अपर प्राइस बैंड की तुलना में इसकी संभावित लिस्टिंग 305 रुपये पर या 41.86% प्रीमियम पर हो सकती है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.