IPO Alert: खुल गया 2025 का पहला IPO, प्राइस बैंड सिर्फ 52 रुपये... जानिए क्या करती है कंपनी
AajTak
First IPO Of New Year 2025: नए साल की शुरुआत के साथ ही आईपीओ मार्केट में भी ओपनिंग हो चुकी है. साल का पहला आईपीओ 1 जनवरी 2025 को खुला है, जिसमें तीन पैसे लगाने का मौका है. ये एक SME कैटेगरी का इश्यू है.
नए साल 2025 (New Year 2025) की शुरुआत हो चुकी है और पहली तारीख को ही साल का पहला आईपीओ (IPO) भी ओपन हो गया है. ये Leo Dry Fruits And Spices का आईपीओ है, जिसमें निवेशकों को तीन दिन पैसे लगाने का मौका मिलेगा. एसएमई कैटेगरी के इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 25.12 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें कंपनी की ओर से 48 लाख से ज्यादा शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए हैं. आइए जानते हैं इसके प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत अन्य के बारे में विस्तार से...
फ्रेश शेयर ही जारी कर रही कंपनी लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज आईपीओ (Leo Dry Fruits And Spices IPO) बुधवार को 1 जनवरी को खुला है और इसे 3 जनवरी तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. इस इश्यू के तहत कंपनी सिर्फ फेश शेयर जारी कर रही है यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए किसी भी शेयर की बिक्री नहीं होगी. कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 48,30,000 शेयर जारी किए हैं.
इतना है शेयरों का प्राइस बैंड अब बात करें शेयरों के प्राइस बैंड के बारे में, तो कंपनी ने 51-52 रुपये तय किया है. इसके साथ ही इस IPO का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो किसी भी निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 1.04 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. कंपनी ने आम निवेशकों के लिए इश्यू को ओपन करने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 6.88 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
Anchor Investors के लिए ये आईपीओ बीते कारोबारी दिन 31 दिसंबर को ओपन किया गया था और उनके लिए कंपनी ने 13.24 लाख शेयर जारी किए थे, जो बिक्री के लिए पेश किए गए कुल शेयरों का 27.41 फीसदी है.
बीएसई SME पर होगी लिस्टिंग लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज आईपीओ की लिस्टिंग BSE SME पर होगी. 3 जनवरी 2025 को क्लोज होने के बाद इस इश्यू का अलॉटमेंट (IPO Allotment) 6 जनवरी को होगा. इसके साथ ही रिफंड और निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में शेयर क्रेडिट की प्रक्रिया 7 जनवरी को होगी. बीएसई एसएमई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित लिस्टिंग डेट 8 जनवरी तय की गई है.
Leo Dry Fruits and Spices मसालों और ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवों) के बिजनेस से जुड़ी हुई कंपनी है. यह अपने प्रोडक्ट्स को दो ब्रांड्स में सेल करती है. इसमें मसालों और सूखे मेवों के लिए VANDU और फ्रोजन और आधे तले प्रोडक्ट्स FRYD ब्रांड से बिकते हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.