Umran Malik Team India Debut: आयरलैंड के खिलाफ उमरान मलिक का डेब्यू, IPL में कहर बरपा बनाई टीम इंडिया में जगह
AajTak
जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक भारत के लिए डेब्यू कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में जगह मिली है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी तूफानी बॉलिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना देने वाले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक (Umran Malik) टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. मैच शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने उमरान मलिक को डेब्यू की बधाई दी है. उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए टी-20 में कैप नंबर-98 मिली है.
A dream come true moment!!Congratulations to Umran Malik who is all set to make his T20I debut for #TeamIndia He gets 🧢 No.98 #IREvIND pic.twitter.com/8JXXsRJFbW
बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच शुरू होने से पहले ट्वीट किया और लिखा कि एक सपना सच हुआ है. उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के लिए बहुत बधाई. उन्हें कैप नंबर-98 मिली है. उमरान मलिक को टीम इंडिया के सीनियर फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने कैप सौंपी और टीम की ओर से बधाई दी.
क्लिक करें: आयरलैंड से भिड़ने जा रही है टीम इंडिया, सभी खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं आप?
उमरान की रफ्तार ने किया था हर किसी को हैरान 22 साल के उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. उमरान मलिक ने लगातार 150 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की, उनका नाम आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकने के मामले में टॉप-3 में शामिल हुआ है. उमरान मलिक ने आईपीएल के एक मैच के दौरान 157 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंकी थी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में कुल 22 विकेट लिए. जम्मू के गुज्जर नगर से आने वाले उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन से बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना फैन बना लिया.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.