Umran Malik Irani Trophy: ईरानी ट्रॉफी में उमरान मलिक का कहर, 98 पर ऑलआउट हुआ सौराष्ट्र, टी-20 वर्ल्डकप के लिए ठोकी दावेदारी
AajTak
युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार और उमरान मलिक की धमाकेदार बॉलिंग के दमपर रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में सौराष्ट्र को 98 पर ही ऑलआउट कर दिया. ईरानी ट्रॉफी के इस प्रदर्शन के दमपर उमरान मलिक टी-20 वर्ल्डकप के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं, वह रिजर्व प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भी जा सकते हैं.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयारी कर रही टीम इंडिया को लगातार बुरी खबर मिल रही है. दीपक हुड्डा के बाद जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए हैं और उनके वर्ल्डकप में खेलने पर संशय बरकरार है. इस बीच चर्चा चल रही है कि उमरान मलिक को टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है. वर्ल्डकप से पहले उमरान मलिक ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को ईरानी ट्रॉफी का आगाज़ हुआ, रेस्ट ऑफ इंडिया और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने हैं. यहां रेस्ट ऑफ इंडिया की घातक बॉलिंग के आगे सौराष्ट्र ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 98 के स्कोर पर पूरी टीम ही आउट हो गई. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार और उमरान मलिक की तेज़ रफ्तार गेंदों ने कहर बरपाया, जिसे सौराष्ट्र के प्लेयर्स झेल ही नहीं पाए. इस पारी में मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. 3 विकेट कुलदीप सेन को भी मिले.
That's Lunch on Day 1 of the @mastercardindia #IraniCup! 4⃣ wickets for Mukesh Kumar 3⃣ wickets each for Umran Malik & Kuldeep Sen Rest of India bowl out Saurashtra for 98. We will be back for the Second Session shortly. #SAUvROI Scorecard ▶️ https://t.co/u3koKzUU9B pic.twitter.com/qQOjZeC1HB
रेस्ट ऑफ इंडिया के बॉलर्स ने सौराष्ट्र के टॉप ऑर्डर की पूरी तरह कमर तोड़ दी, शुरुआती पांच बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने बाद में दहाई का आंकड़ा पार किया, तब जाकर सौराष्ट्र 98 के स्कोर तक पहुंच पाया. ऐसे गिरे सौराष्ट्र के विकेट- • 1-4 हार्विक देसाई • 2-4 चिराग जानी • 3-5 चेतेश्वर पुजारा • 4-5 स्नेल पटेल • 5-30 अर्पित वसावडा • 6-34 शेल्डन जैकसन • 7-52 प्रेरक मांकड़ • 8-60 जयदेव उनादकट • 9-65 पर्थ भुट • 10-98 धर्मेंद्र सिंह जडेजाऑस्ट्रेलिया जाएंगे उमरान मलिक? जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. अभी बुमराह पूरी तरह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन बीसीसीआई ने बैकअप के लिए सोचना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को रिजर्व प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा. पहले ही टीम इंडिया चार रिजर्व प्लेयर के साथ ट्रैवल कर रही है, जिसमें मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे तेज़ गेंदबाज भी हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.