
Umran Malik India vs Sri Lanka: मैच में उमरान मलिक ने खोया आपा, सीनियर खिलाड़ी पर भड़के, VIDEO
AajTak
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ रफ्तार का जादू दिखाया. सीरीज के उस दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को16 रनों से हार मिली. मैच में उमरान ने 3 विकेट लिए. इसी मैच में एक समय उमरान को आपा खोते भी देखा गया. इसी दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा भी उतारा.
Umran Malik India vs Sri Lanka: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जमाई. जबकि गेंदबाजी में लगभग सभी भारतीयों की धुलाई हुई है.
मगर बॉलिंग में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना जादू जरूर बिखेरा. उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 12 का रहा. इसी मैच में एक समय उमरान को आपा खोते भी देखा गया. इसी दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा भी उतारा.
चहल के कैच छोड़ने पर भड़के उमरान
उमरान मलिक का यह एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में चहल को कुछ शब्द कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के दौरान 18वें ओवर में हुई. उमरान के इस ओवर की पांचवीं बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डीप कवर की ओर हवाई शॉट लगाया.
वहां बाउंड्री पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खड़े हुए थे. चहल ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. बॉल उनके हाथों को छूती हुई बाउंड्री के पार जा गिरी और ये छक्का हो गया. यह देख उमरान भड़क गए और उन्होंने चहल को कुछ शब्द भी कहे. हालांकि अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल भी करार दिया था. ऐसे में यदि चहल कैच ले भी लेते, तब भी बल्लेबाज आउट नहीं होता.
Ohhhh pic.twitter.com/foSk41oYNE

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.