Ukraine पहुंचा दुनिया का बेस्ट स्नाइपर Wali, एक दिन में कर सकता है 40 दुश्मनों को ढेर, रूस का बढ़ेगा सिरदर्द!
AajTak
फ्रेंच-कैनेडियन कम्प्यूटर साइंटिस्ट वली 2 बार अफगानिस्तान युद्ध में स्पेशल ऑपरेशन का हिस्सा बन चुके हैं. 2009 से 2011 के बीच कई दुश्मनों को ढेर करने के बाद उन्हें वली नाम दिया गया था.
पिछले 15 दिनों से जारी रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) की जंग थमती दिखाई नहीं दे रही है. दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने पर कोई सहमति नहीं बन पा रही है. इस बीच दुनिया के बेस्ट स्नाइपर्स (most famous sniper) में शामिल वली (Wali) यूक्रेन पहुंच गए हैं. बता दें कि वली रोजाना औसतन अपनी गन से 40 दुश्मनों को निशाना बना सकते हैं.
वली एक फ्रेंच-कैनेडियन कम्प्यूटर साइंटिस्ट हैं. वे 2 बार अफगानिस्तान में युद्ध में चलने वाले स्पेशल ऑपरेशन में शामिल हो चुके हैं. 2009 से 2011 के बीच उन्होंने अपनी बंदूक से कई दुश्मनों को निशाना बनाया. इसके बाद उन्हें वली नाम की उपाधी दी गई.
यूक्रेन के लोगों की मदद करना चाहते हैं वली
वर्ल्ड मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में वली ने कहा कि उन्हें यूक्रेन आकर अच्छा लग रहा है. वे ऐसा महसूस कर रहे हैं, जैसे यूक्रेन के लोगों के साथ उनकी पुरानी दोस्ती है. उन्होंने आगे कहा कि वे यूक्रेन के लोगों की मदद करना चाहते हैं. रूस पर आरोप लगाते हुए वली ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन के मासूम लोगों पर सिर्फ इसलिए बमबारी कर रही है कि वे रूसी न बनकर यूरोपीय बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले वे कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में व्यस्त थे. लेकिन अब जंग के मैदान में अपनी बंदूक लेकर उतर गए हैं. यही उनकी सच्चाई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को यह पसंद नहीं था कि मैं यूक्रेन की जंग का हिस्सा बनूं. लेकिन मैंने सख्त निर्णय लिया और यहां चला आया.
लोगों के सामने आने से परहेज नहीं
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से आलू और प्याज खरीदने का फैसला किया है. यह कदम भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि बांग्लादेश अब तक इन जरूरतों के लिए भारत पर निर्भर था. भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध हैं, लेकिन इस फैसले से रिश्तों में तनाव आ सकता है. इस फैसले के पीछे क्या है यूनुस सरकार का प्लान, जानिए.
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद भी इजरायल, अमेरिका और तुर्की लगातार हवाई हमले कर रहे हैं. इजरायल ने पिछले 24 घंटों में 300 से ज्यादा हमले किए हैं. इन हमलों का मुख्य लक्ष्य केमिकल हथियारों के भंडार और सीरियाई सेना के हथियार हैं. इजरायल का दावा है कि उसने सीरिया के सबसे बड़े केमिकल हथियारों के ठिकाने को नष्ट कर दिया है. अमेरिका ने इस दावे की पुष्टि की है. इजरायल को डर है कि ये हथियार आईएसआईएस या अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के हाथ न लग जाएं.
सीरिया में बशर अल असद की सरकार पर केमिकल हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर आरोप लगे हैं. 2013 और 2017 में हुए बड़े हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई. इजराइल ने दमिश्क में एक केमिकल वेपन इंस्टीट्यूट को नष्ट किया. विद्रोहियों ने 11 दिनों में सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया. अंतरराष्ट्रीय दबाव में असद सरकार ने केमिकल हथियार नष्ट करने की सहमति दी, लेकिन हमले जारी रहे. अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर मिसाइल हमला किया.
पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हमीद पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर गुप्त दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ और कानून का उल्लंघन करने का आरोप है. फैज़ हमीद वही अधिकारी हैं जिनकी तस्वीर तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद सेरेना होटल में खींची गई थी. यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई थी. पाकिस्तान की सेना ने पहले ही फैज़ हमीद को हिरासत में ले लिया था. अब उन पर लगे आरोपों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और सेना की छवि को बड़ा झटका लगा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया है. ट्रंप ने ट्रूडो को 'कनाडा के महान राज्य का गवर्नर' कहकर संबोधित किया. उन्होंने कनाडा को अमेरिका का '51वां राज्य' बनने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे टैरिफ और व्यापार मुद्दों पर बातचीत आसान होगी. यह पोस्ट ट्रूडो की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने और अमेरिका की शक्ति प्रदर्शित करने का प्रयास माना जा रहा है.