
Tushar Deshpande Marriage: MS धोनी के IPL धुरंधर ने रचाई शादी, दुल्हनिया है फैशन डिजाइनर, देखें वेडिंग एलबम
AajTak
Tushar deshpande Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फैशन डिजाइनर नभा गड्डमवार संग शादी रचाई है. तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
Tushar deshpande- Nabha Gaddamwar Marraige: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कल्याण में शादी रचाई है. तुषार देशपांडे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 के सीजन में चेन्नई की टीम की ओस सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे.
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कई दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेने वाले तुषार देशपांडे नभा गड्डमवार (Nabha Gaddamwar) के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए. नभा गड्डमवार, तुषार की कॉलेज के दोस्त हैं. वहीं नभा फैशन डिजाइनर भी हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी.
इस कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. दोनों की शादी में बड़ी संख्या में उनके मित्र और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
इस दौरान आईपीएल और मुंबई टीम के लिए एक साथ खेलने वाले स्टार क्रिकेटर प्रशांत सोलंकी, शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी, भावेन ठक्कर शामिल हुए. शिवम दुबे ने तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के फोटोज भी शेयर किए.
तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं, आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम चैंपियन बनी. उन्होंने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड से शादी कर ली हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.