
Tushar Deshpande CSK vs GT IPL 2023: कौन हैं तुषार देशपांडे? जो बने IPL इतिहास के पहले इम्पैक्ट फ्लेयर
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 कई नए नियमों के साथ शुरू हुआ है. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. अब आईपीएल इतिहास में तुषार देशपांडे का नाम दर्ज हो गया है, जो पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने हैं.
Tushar Deshpande CSK vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ. सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और बाहुबली गर्ल तमन्ना भाटिया ने शमा बांधा. इसके बाद कई नए नियमों के साथ सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर समेत कई नए नियमों को लागू किया गया. मगर सबसे ज्यादा चर्चा में यही इम्पैक्ट प्लेयर नियम है. इसके तहत बीच मैच में (पारी के 14वें ओवर से पहले) प्लेइंग-11 से एक प्लेयर को बाहर कर, उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है.
तुषार का नाम इतिहास में हुआ दर्ज
इस नियम का सबसे पहले इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने किया. उन्होंने बैटिंग कर चुके अंबाति रायडू की जगह तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को प्लेइंग-11 में शामिल किया. यह सब तब हुआ, जब चेन्नई टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 178 रन बना चुकी थी और गुजरात टीम 179 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी. बैटिंग से पहले ही यह बदला हुआ था.
इस तरह तुषार का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. वो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस के बाद जिन 5 खिलाड़ियों को बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' के विकल्प में नाम दिया था उसमें तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे और निशांत सिंधु का नाम शामिल था.
जबकि गुजरात टीम ने ने बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत को चुना था. इस तरह गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चोटिल केन विलियमसन की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 21 साल के बी साई सुदर्शन को मैदान में उतारा था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.