
Trump Thanks to Pakistan: भारत को टैरिफ, पाकिस्तान को Thank You... ट्रंप ऐसा क्या बोले कि शहबाज शरीफ हो गए गदगद
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़ा है. उन्होंने संसद में कहा कि 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें अमेरिका के 13 सैनिकों की मौत हुई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कनाडा से लेकर मेक्सिको और भारत-चीन पर दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की पीठ थपथपाई.
डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की रवानगी के दौरान हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ता आतंकी की गिरफ्तारी में मदद के लिए पाकिस्तान को शुक्रिया कहा.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़ा है. उन्होंने संसद में कहा कि 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें अमेरिका के 13 सैनिकों की मौत हुई थी.
उन्होंने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को अमेरिकी इतिहास का सबसे शर्मनाक पल बताते हुए कहा कि अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. आज से साढ़े तीन साल पहले आईएसआईएश आतंकियों ने एबी गेट हमले में 13 सैनिकों और कई अन्य को मार दिया था.
लेकिन आज मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस हमले के लिए जिम्मेदार मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है और उसे यहां प्रत्यर्पित कर लाया जा रहा है. मैं इसके लिए विशेष रूप से पाकिस्तान की सरकार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस हत्यारे को पकड़ने में मदद की.
ट्रंप की जुबां पर पाकिस्तान गदगद हुए शहबाज शरीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में टैरिफ से लेकर घुसपैठ का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. देखिए ट्रंप ने और क्या कुछ कहा.

Zelensky on Trump: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया है. उन्होंने ना सिर्फ उस घटना को गैरजरूरी बताया. बल्कि सरेंडर वाले अंदाज में अमेरिका से खनिज की डील को लेकर तैयार हो गए. यहां तक कि वो रूस के साथ शांति की पहल के लिए भी मान गए. देखिए