
Trump address to US Congress: 'भारत 100% टैरिफ लगाता है, ये अमेरिका के लिए कतई ठीक नहीं...', दो बार इंडिया का नाम लेकर ट्रंप दे गए कड़वी गोली
AajTak
भारत का दो बार नाम लेते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये कतई ठीक नहीं है. उन्होंने टैरिफ वॉर की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अब जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा, आगामी 2 अप्रैल से अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. ट्रंप ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल से जो भी देश अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाएगा उस पर हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे.
ट्रंप ने कहा कि दूसरे देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है. लेकिन अब हमारी बारी है कि हम इसी टैरिफ का उन देशों के खिलाफ इस्तेमाल करे. राष्ट्रपति ने कहा कि अगर आप ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका में अपना सामान नहीं बनाते हैं तो आपको टैरिफ देना पड़ेगा और कुछ मामलों में तो तगड़ी टैरिफ देनी पड़ेगी.
पहली बार राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले देशों का नाम गिनाते हुए कहा, "औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा हम पर टैरिफ लगाते हैं. क्या आपने इनके बारे में सुना है? और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ़ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं. यह बहुत अनुचित है."
इसके बाद दूसरी बार फिर भारत का नाम लेते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत हम पर 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ लगाता है.
फिर राष्ट्रपति ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि 'हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ़ हमारे द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ़ से दोगुना है,और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ़ चार गुना ज़्यादा है. चार गुना ज़्यादा टैरिफ़... इसके के बारे में सोचें. और हम दक्षिण कोरिया को सैन्य और कई अन्य तरीकों से बहुत मदद देते हैं.'
ट्रंप ने कहा कि ऐसा ही होता आ रहा है. हमारे दोस्त और दुश्मन दोनों ही ऐसा कर रहे हैं. यह व्यवस्था अमेरिका के लिए उचित नहीं है, और कभी उचित नहीं थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में टैरिफ से लेकर घुसपैठ का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. देखिए ट्रंप ने और क्या कुछ कहा.

Zelensky on Trump: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया है. उन्होंने ना सिर्फ उस घटना को गैरजरूरी बताया. बल्कि सरेंडर वाले अंदाज में अमेरिका से खनिज की डील को लेकर तैयार हो गए. यहां तक कि वो रूस के साथ शांति की पहल के लिए भी मान गए. देखिए