
चीन-कनाडा के जवाबी एक्शन से बैकफुट पर ट्रंप? अब टैरिफ में छूट की कर रहे प्लानिंग
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऑटोमोटिव सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों को अमेरिकी टैरिफ से बचाने पर विचार कर रहे हैं. कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्रमुख ने बुधवार को कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ के बारे में ऐलान की संभावना जताई है. ये कदम तीनों देशों के बीच व्यापार संबंधों और प्रस्तावित समझौतों को संतुलित करने का हिस्सा हो सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कनाडा और चीन के जवाबी एक्शन के बाद माना जा रहा है कि बैकफुट पर पहुंच गए हैं. अब वह अपनी सरकार के तहत ऑटोमोटिव सेक्टर जैसे क्षेत्रों को अमेरिकी टैरिफ से बचाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. यह जानकारी वाणिज्य विभाग के प्रमुख हावर्ड ल्यूटनिक ने एक अमेरिकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप विशेष सेक्टरों को कुछ राहत देने का अंतिम निर्णय लेंगे.
कॉमर्स मंत्री हावर्ड ल्यूटनिक के मुताबिक, कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए 25% टैरिफ अगले साल इन देशों के साथ नई संधि के तहत पुनर्विचार के रूप में बनाए रखे जाएंगे. हालांकि, कुछ क्षेत्रों को टैरिफ से बचाने की योजना पर विचार हो रहा है. खासतौर से, ऑटोमोटिव सेक्टर को इस योजना के तहत राहत देने की प्लानिंग चल रही है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ WTO पहुंचा कनाडा, जस्टिन ट्रूडो बोले- जरूरत पड़ी तो...
ट्रंप के मंत्री ने कहा, "यह असल में छूट नहीं होगा"
कॉमर्स मंत्री ल्यूटनिक ने कहा कि प्रशासन व्यापार पर अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते पर विचार कर रहा है और यह भी देख रहा है कि क्या कुछ क्षेत्रों ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान किए गए समझौते का पालन किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या मंगलवार से लागू हुए टैरिफ से ऑटोमोबाइल को छूट मिलेगी, ल्यूटनिक ने बताया, "असल में यह कोई छूट नहीं है."
कॉमर्स मंत्री ने कहा कि यह प्रस्ताव मंगलवार को ट्रंप द्वारा लगाए गए 25% शुल्क के तुरंत बाद आया है. इन टैरिफ ने अमेरिकी ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए बड़ी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, खासकर जब इस सेक्टर को अपने वार्षिक उत्पादन के हिस्से के रूप में तीनों देशों के बीच ऑटो पार्ट्स का आदान-प्रदान भी करना होता है. गौरतलब है कि बीते दिनों एक रिपोर्ट भी आई थी कि यूरोप में एलोन मस्क की टेस्ला कार की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कांग्रेस को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया गया है. ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि अमेरिका में केवल दो जेंडर - पुरुष और महिला मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि स्कूलों से जहरीली रेस थ्योरी को हटा दिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में टैरिफ से लेकर घुसपैठ का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. देखिए ट्रंप ने और क्या कुछ कहा.

Zelensky on Trump: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया है. उन्होंने ना सिर्फ उस घटना को गैरजरूरी बताया. बल्कि सरेंडर वाले अंदाज में अमेरिका से खनिज की डील को लेकर तैयार हो गए. यहां तक कि वो रूस के साथ शांति की पहल के लिए भी मान गए. देखिए