
ट्रंप ने अब दिया 'मेक ग्रीनलैंड ग्रेट अगेन' का नारा, पनामा पर बोले- कब्जा तो कर ही लेंगे
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम ग्रीनलैंड के लोगों के अधिकारों का सम्मान करते हैं. ग्रीनलैंड के लोगों को अपने भविष्य का फैसला करने का पूरा अधिकार है. अगर आप चाहेंगे तो अमेरिका में आपका स्वागत है. हम ग्रीनलैंड को राष्ट्रीय सुरक्षा देंगे और यहां तक की अंतरराष्ट्रीय सिक्योरिटी भी देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ग्रीनलैंड को ऑफर दिया. ट्रंप की ग्रीनलैंड के पनामा नहर पर शुरुआत से ही नजर है. वह चाहते हैं कि पनामा नहर पर मालिकाना हक अमेरिका का हो, ऐसे में उन्होंने By Hook or By Crook पनामा नहर को अमेरिका में शामिल करने की बात कही.
ट्रंप ने कहा कि हम ग्रीनलैंड के लोगों के अधिकारों का सम्मान करते हैं. ग्रीनलैंड के लोगों को अपने भविष्य का फैसला करने का पूरा अधिकार है. अगर आप चाहेंगे तो अमेरिका में आपका स्वागत है. हम ग्रीनलैंड को राष्ट्रीय सुरक्षा देंगे और यहां तक की अंतरराष्ट्रीय सिक्योरिटी भी देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम किसी न किसी तरह से पनामा ले लेंगे. लेकिन हम आपको सुरक्षित रखेंगे. हम आपको समृद्ध भी बनाएंगे. और हम मिलकर ग्रीनलैंड को उन ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, जैसे पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
संसद में ट्रंप जिस तरह से ग्रीनलैंड को कॉन्फिडेंस में लेने की कोशिश कर रहे थे. उससे लग रहा था कि उन्होंने ग्रीनलैंड को फिर से ग्रेट बनाने का मन बना लिया है.
हम पनामा नहर पर कब्जा करके रहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर पर दोबारा कब्जे के अपने फैसले को दोहराया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार पनामा नहर पर दोबारा कब्जा करके रहेगी. हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में टैरिफ से लेकर घुसपैठ का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. देखिए ट्रंप ने और क्या कुछ कहा.

Zelensky on Trump: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया है. उन्होंने ना सिर्फ उस घटना को गैरजरूरी बताया. बल्कि सरेंडर वाले अंदाज में अमेरिका से खनिज की डील को लेकर तैयार हो गए. यहां तक कि वो रूस के साथ शांति की पहल के लिए भी मान गए. देखिए