
'रूस से बातचीत के लिए तैयार हैं जेलेंस्की', ट्रंप के दावे को रूस ने बताया पॉजिटिव एप्रोच
AajTak
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ई मौकों पर कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी एक आम बातचीत की स्थिति पर सहमत हों.
रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के उस बयान को "सकारात्मक" बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह रूस के साथ तीन साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत की मेज पर आने को तैयार हैं.
दरअसल अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक पत्र भेजा है. ट्रंप ने कहा, "पत्र कहता है, टिकने वाली शांति के करीब पहुंचने के लिए यूक्रेन जल्द से जल्द समझौते की मेज पर आने को तैयार है. यूक्रेन के लोगों से ज्यादा शांति की चाहत किसी को नहीं है."
रूस को है इस बात का संदेह
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने AFP के एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा, "यह दृष्टिकोण आम तौर पर सकारात्मक है." क्रेमलिन बार-बार इस बात पर संदेह जताता रहा है कि जेलेंस्की उसके साथ बातचीत करेंगे. बुधवार को, पेसकोव ने ज़ेलेंस्की द्वारा पारित एक डिक्री का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने पुतिन के साथ सीधी बातचीत को खारिज किया था.
यह भी पढ़ें: बैकफुट पर आए जेलेंस्की... US से मिनरल्स डील की तैयारी में यूक्रेन, ट्रंप संसद में कर सकते हैं ऐलान
जेलेंस्की ने तब से कई मौकों पर कहा है कि वह पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी एक आम बातचीत की स्थिति पर सहमत हों.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में टैरिफ से लेकर घुसपैठ का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. देखिए ट्रंप ने और क्या कुछ कहा.

Zelensky on Trump: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया है. उन्होंने ना सिर्फ उस घटना को गैरजरूरी बताया. बल्कि सरेंडर वाले अंदाज में अमेरिका से खनिज की डील को लेकर तैयार हो गए. यहां तक कि वो रूस के साथ शांति की पहल के लिए भी मान गए. देखिए