Top Stock For 2025: नए साल में इन 9 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव... एक्सपर्ट बोले- होगा अच्छा मुनाफा!
AajTak
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट में अगले साल यानी 2025 के लिए कुछ फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें अरबपति गौतम अडानी की कंपनी का स्टॉक भी शामिल है.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए साल 2024 तमाम चुनौतियों और उतार-चढ़ाव के बावजूद शानदार साबित हुआ है. इस साल सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स ने नए मुकाम हासिल किए, अब नया साल (New Year 2025) शुरू होने वाला है, तो इससे पहले एक्सपर्ट्स ने अगले साल उड़ान भरने की संभावना वाले टॉप शेयरों की लिस्ट और उनके टारगेट शेयर किए हैं, जो निवेशकों को फायदा कराने वाले साबित हो सकते हैं.
2025 में जारी रहेगी निफ्टी की तेजी इंडियन स्टॉक मार्केट ने इस साल कमाल किया है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2024 में 26,216 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. Axis Securities ने साल 2025 के लिए अपना अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि यह ग्रोथ अगले साल और उसके बाद भी जारी रहेगी. बिजनेस टुडे पर छपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तेजी बीते कुछ महीनों में राज्यों में हुए चुनावों के बाद मजबूत राजकोषीय पहल और राजनीतिक स्थिरता से प्रेरित रहेगी. इसके साथ ही इसमें FY25 के लिए निफ्टी-50 आय प्रति शेयर (EPS) में 7.6% की वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है, जो FY26 में बढ़कर 13.7% हो सकती है.
साल 2025 के लिए ये फेवरेट स्टॉक ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार कई शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसके साथ ही इनके नए टारगेट भी पेश किए हैं.
ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी ये सलाह शेयर मार्केट (Share Market) में इन तमाम शेयरों के नए टारगेट प्राइस शेयर करने के साथ ही ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने Buy On Dips पर फोकस करने की सलाह दी है. इसके साथ ही Axis Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिटर्न को अधिकतम करने के लिए इन शेयरों में 12 महीने से अधिक के निवेश की सलाह निवेशकों को दी है.
लगातार 9वें साल बाजार ने दिया पॉजिटिव रिटर्न शेयर बाजार में साल 2024 को तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. इसके साथ ही ग्लोबल परिस्थियों का असर भी स्टॉक मार्केट में देखने को मिला है. लेकिन इन सबके बावजूद बाजार ने इस साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 8.68 फीसदी, तो वहीं निफ्टी ने 9.34 फीसदी का रिटर्न दिया है और ये लगातार 9वां साल है जब निवेशक फायदे में रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.