
The Marsh Cup: इस फील्डर ने 'सुपरमैन' स्टाइल में लपका कैच, पलट दिया हारा हुआ मैच
AajTak
मार्श कप का फाइनल शुक्रवार (11 मार्च) को खेला गया. इसे खिताबी मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत हासिल की. उसने न्यू साउथ वेल्स को 18 रनों से करारी शिकस्त दी.
ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट- मार्श कप खेला गया, जिसका फाइनल शुक्रवार (11 मार्च) को हुआ. इसे खिताबी मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत हासिल की. उसने न्यू साउथ वेल्स को 18 रनों से करारी शिकस्त दी. यह फाइनल मेलबर्न में खेला गया.
हालांकि यह मैच पूरी तरह से न्यू साउथ वेल्स की गिरफ्त में दिख रहा था. आखिर में टीम को 36 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी. यहां टीम के पास 3 विकेट भी बाकी थे. ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के फील्डर हिल्टन कार्टराइट (Hilton Cartwright) ने सुपरमैन बनकर एक ऐसा कैच लपका, जिसने पूरा मैच ही पलट दिया.
वेल्स टीम को सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी
दरअसल, 50 ओवरों के इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में वेल्स टीम ने 44 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 204 रन बना लिए थे. टीम को 36 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी. यहां मोइजेस हेनरिक्स 43 और बेन ड्वारशुइस 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में वेल्स टीम के लिए यह मैच जीतना आसान दिख रहा था.
हिल्टन ने कैच लेकर पूरा मैच ही पलट दिया
तभी स्पिनर डार्सी शॉर्ट 45वां ओवर लेकर आए. इसकी पहली ही बॉल पर हेनरिक्स ने छक्के के लिए स्ट्रेट में हवा में शॉट खेला. लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर हिल्टन ने बॉल के कैच करने के लिए दौड़ लगाई. बॉल उनसे दूर थी, लेकिन उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए सुपरमैन स्टाइल में कैच कर लिया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.