The Lady Killer Box Office: अर्जुन की 'द लेडी किलर' हुई फ्लॉप, पहले दिन ही नहीं बेच पाई 300 टिकट, कमाए इतने
AajTak
अर्जुन कपूर की फिल्म 'द लेडी किलर' सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज हो गई है. ट्रेलर देखकर लग रहा था कि क्राइम और सस्पेंस से भरी ये फिल्म अच्छी होगी. हालांकि रिलीज के बाद सारा गेम ही पलट गया है. मूवी को देखने के लिए पहले दिन पूरे 300 दर्शक भी नहीं पहुंचे.
The Lady Killer Box Office Day 1: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द लेडी किलर' सिनेमाघरों में 3 नवंबर को बिना किसी शोर के रिलीज हो गई है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया था. इसमें अर्जुन और भूमि को मर्डर मिस्ट्री के बीच अफेयर चलाते देखा गया था. ट्रेलर देखकर लग रहा था कि क्राइम और सस्पेंस से भरी ये फिल्म अच्छी होगी. हालांकि रिलीज के बाद सारा गेम ही पलट गया है.
लगता है कि 'द लेडी किलर' के स्टार्स और मेकर्स को मूवी की पड़ी ही नहीं थी. तभी तो न अर्जुन और न ही भूमि ने इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, न ही किसी ने इसका प्रमोशन किया. बिना किसी बज और खास जानकारी के ये मूवी पर्दे पर रिलीज कर दी गई. 3 नवंबर को सिनेमाघरों में आई इस पिक्चर का फिर वही हाल हुआ तो इस सिचुएशन में हो सकता था. ये पहले ही दिन फ्लॉप हो गई.
बुरी तरह पिटी अर्जुन की फिल्म
अर्जुन की फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है. खबरों की मानें तो फिल्म को देखने पहले दिन पूरे 300 लोग भी नहीं पहुंचे. Sacnilk के ट्वीट के मुताबिक, 'द लेडी किलर' के ओपनिंग डे पर महज 293 टिकट बिके थे. ऐसे में फिल्म की पहले दिन की कमाई सिर्फ 38 हजार रुपये रही. कोविड काल के बाद से अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने इससे खराब कमाई अपने पहले दिन शायद ही की होगी. ये नंबर्स सही में शॉकिंग हैं.
डायरेक्टर अजय बहल ने 'द लेडी किलर' का निर्देशन किया है. इससे पहले उन्होंने ऋचा चड्ढा, अक्षय खन्ना और मीरा चोपड़ा स्टारर फिल्म 'सेक्शन 375' बनाई थी. इसे सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक में खराब रिस्पॉन्स देखने को मिला है. देशभर की जनता अर्जुन और भूमि की फिल्म को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. फिल्म का ट्रेलर भी इसकी रिलीज से 5 दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जो किसी फॉर्मैलिटी को पूरा करने जैसा था.
माना जा रहा है कि इस वीकेंड के बाद फिल्म 'द लेडी किलर' को सिनेमाघरों से हटा दिया जाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि ये फिल्म ओटीटी पर आ सकती है. देखना होगा कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म के साथ आगे क्या होता है.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.