
Team India WTC Final: रहाणे IN... सूर्या आउट, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का जल्द ऐलान, इन्हें मिलेगी जगह!
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इस ब्लॉबस्टर मैच के लिए अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. 34 साल के अजिंक्य रहाणे इस समय बल्ले से जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रहाणे के टीम में चुने जाने की स्थिति में सूर्या को आउट होना पड़ सकता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. दुनिया की टॉप-2 टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की अभी से ही निगाहें टिकी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के पहले हफ्ते में हो सकता है. ऐसे में भारतीय फैन्स को तो अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है. वैसे चयनकर्ता तो अपनी टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन से प्लेयर हैं जिनके 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावना है.
अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी पक्की!
टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं शुभमन गिल और केएल राहुल बाकी के दो ओपनर होंगे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे. चूंकि श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते इस फाइनल मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में चयनकर्ता अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को तवज्जो दे सकते हैं. रहाणे को पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट टीम ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद से वह शानदार खेल दिखा रहे हैं.
क्लिक करें- भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कमिंस-वॉर्नर की हुई वापसी
34 साल के अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में काफी रन बनाए और आईपीएल 2023 में उनका फॉर्म तो गजब का है. इसके साथ ही इंग्लिश परिस्थतियों में उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने रहाणे को आईपीएल के दौरान लाल गेंद से अभ्यास करने के लिए कहा है. यानी उनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है. रहाणे के टीम में रहने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव को स्क्वॉड से बाहर होना पड़ सकता है. वैसे भी सूर्या को टेस्ट क्रिकेट का उतना अनुभव भी नहीं है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.