
Team India T20 World Cup 2022: टीम इंडिया खेलेगी वर्ल्ड कप फाइनल! रिकी पोंटिंग ने बताया किससे हो सकता है मुकाबला
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. सुपर-12 के दोनों ही ग्रुप में समीकरण काफी क्लोज बन रहे हैं, मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी दो फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान कर दिया है. उनका मानना है कि इस बार टीम इंडिया ही फाइनल खेलेगी...
Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की तैयारी में हैं. टीम इंडिया इस समय सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है. वह अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतते ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच काफी रोमांचक हुए हैं. काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. यही वजह भी रही है कि सभी टीमों के आखिरी मैच होने को आए हैं और अब तक एक भी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है. मगर इससे पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दो फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
पोंटिंग को लगता है कि इस बार टीम इंडिया और डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की जंग देखने को मिल सकती है. यह बात उन्होंने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कही है. हालांकि हकीकत देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है. यदि उसे आगे बढ़ना है, तो आज (4 नवंबर) अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा.
दरअसल, ग्रुप-1 में तीन टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बराबर 5-5 पॉइंट्स हैं. यदि आज ऑस्ट्रेलिया अपना मैच जीतता है, तो उसे कल (5 नवंबर) होने वाले इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच पर निर्भर रहना होगा. यदि इंग्लैंड भी मैच जीत लेता है, तब नेट रनरेट देखा जाएगा. उसी के आधार पर ग्रुप-1 से दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी. फिलहाल, इंग्लैंड का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा बेहतर है.
'इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया है'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.