
Team India T20 World Cup 2022: क्या ICC करता है भारत को सपोर्ट? शाहिद आफरीदी को बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया करारा जवाब
AajTak
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दहलीज पर खड़ी है. भारतीय टीम को अब बस एक जीत की दरकार है. मगर इसी बीच पाकिस्तानी पत्रकारों और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक गंभीर आरोप लगाया. इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने करारा जवाब दिया...
Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रही है. साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दहलीज पर खड़ी हुई है. भारतीय टीम को अब बस एक जीत की दरकार है. अपने ग्रुप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया है.
इन दोनों ही जीत के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की और उस पर कई तरह के आरोप भी लगाए. खासकर भारत ने बांग्लादेश को बारिश से बाधित मैच में हराया, उस पर ज्यादा आलोचना हो रही है.
भारत-बांग्लादेश मैच के बाद सबसे ज्यादा आलोचना हुई
पाकिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि मैदान गीला था, उस पर ही मैच करा दिया गया. आईसीसी चाहता है कि किसी तरह से भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए. आईसीसी का झुकाव भारत की तरफ ज्यादा है. इस तरह के आरोप लगे हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भारतीय टीम का सपोर्ट और बाकियों से भेदभाव करने का आरोप तक लगा दिया.
भारत को ICC से बाकी टीमों से क्या अलग मिलता है?
पाकिस्तानी चैनल्स पर कहा जा रहा है कि आईसीसी चाहता है कि किसी तरह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाए. मगर इन सभी आरोपों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आईसीसी हमें क्यों सपोर्ट करेगा? हमें ICC से बाकी टीमों से क्या अलग मिलता है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.