
Team India T20 Captaincy: रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर छिड़ी बहस, जानें किसने क्या कहा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी सवालों के दायरे में है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स इसे लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत जैसे दिग्गजों का मानना है कि निकट भविष्य में हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने करोड़ों भारतीय फैन्स का सपना तोड़ कर रख दिया. पिछले साल के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की स्थिति कुछ खास नहीं रही थी.
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर अब दिग्गज क्रिकेटर्स अपने-अपने तरीके से भारतीय टीम एवं उसके खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी को लेकर भी काफी बहस छिड़ी हुई है. टीम इंडिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का सपोर्ट किया है. वहीं इरफान पठान जैसे स्टार्स का मानना है कि कप्तान बदलने से रिजल्ट नहीं बदल जाएंगे.
क्लिक करें- मुंबई इंडियंस के पोलार्ड ने लिया संन्यास
सुनील गावस्कर ने कही थी ये बात
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इस पूरे बहस पर कहा था, 'कप्तान के रूप में अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल जीतने के चलते बोर्ड ने अगले कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का नाम तय किया होगा. हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे. कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. 30-40 की बीच के कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टी20 टीम में अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे.'
इरफान पठान इस बहस को लेकर कहते हैं, 'मैं यह नहीं मानता कि यदि आप कप्तान बदलते हैं तो रिजल्ट बदल जाएंगे. यदि आप इस तरह जाते हैं तो परिणाम नहीं बदलेंगे. हार्दिक पांड्या के साथ-साथ आपको और हमें यह समझने की जरूरत है कि वह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्हें चोट की भी समस्या है. क्या होगा यदि वह आपका कप्तान हों और विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो जाएं और यदि आपके पास कोई अन्य लीडर तैयार नहीं है तो आप फंस जाएंगे.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.