Team India Squad for Sri lanka Series: अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम से बाहर, रियान पराग और शुभमन गिल को मौका
AajTak
Team India Squad for Sri lanka Series: BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें दोनों वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है. रियान पराग को भी दोनों सीरीज में मौका दिया गया है.
Team India Squad for Sri lanka Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी महीने होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय सेलेक्टर्स ने अपने फैसलों से फैन्स को चौंकाया है. उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
बता दें कि रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वनडे में अब भी वो कप्तान हैं. सेलेक्टर्स ने श्रीलंका दौरे पर चुनी गई टी20 टीम से अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान और मुकेश कुमार को बाहर रखा है.
शतक के बावजूद अभिषेक का पत्ता कट गया
इनमें सबसे ज्यादा अभिषेक और ऋतुराज के नाम ने चौंकाया है. अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करते हुए दूसरे ही मैच में शतक जमाया था. जबकि ऋतुराज ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में दोनों का बाहर होना खासकर अभिषेक को बाहर रखने की बात फैन्स को हजम नहीं हो रही है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अभिषेक ने 47 गेंदों पर 100 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस सीरीज में शुभमन गिल ने कप्तानी संभाली थी. हांलाकि उन्हें इस श्रीलंका दौरे पर भी बंपर फायदा हुआ है. अजित अगरकर की नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी ने गिल को श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज में उपकप्तानी सौंपी है.
खराब प्रदर्शन के बावजूद पराग को बंपर फायदा
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.