
Team India Squad: कांग्रेस नेता तौसीफ आलम ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल, बोले- तब तक क्रिकेट नहीं...
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस नेता एवं बिहार के के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम टीम इंडिया के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. तौसीफ ने कहा कि वह शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के ना होने से हैरान हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार (12 सितंबर) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
टीम इंडिया के चयन पर काफी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. अब कांग्रेस नेता एवं बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम भी टीम इंडिया के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. तौसीफ आलम ने कहा कि वह शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के ना होने से हैरान हैं.
पिछले चुनाव में तौसीफ को मिली थी हार
तौसीफ आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए. आज टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं. मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा.' बहादुरगंज विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस के तौसीफ आलम 2005-2020 के चुनाव तक यहां से विधायक रहे. 2020 के चुनाव में एआईएमआईएम के अंजर नईमी ने तौसीफ आलम को करारी मात दी थी.
एशिया कप की हार से सबक लेते हुए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या समेत पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट होने के बाद स्क्वॉड में लौटे है. बुमराह पीठ में तकलीफ, जबकि हर्षल पटेल पसली की चोट के चलते एशिया कप में भाग नहीं ले पाए थे. दोनों खिलाड़ियों को एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ा है. अब दोनों खिलाड़ियों के लौटने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. स्क्वॉड में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं जो एशिया कप में भी टीम का पार्ट थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.