
Team India Ranking: टीम से लेकर खिलाड़ी तक, हर जगह नंबर-1 टीम इंडिया, बस एक स्पॉट बचा है बाकी
AajTak
भारतीय टीम इन दिनों छाई हुई है और आईसीसी रैंकिंग में खिलाड़ियों का दबदबा है. आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में टीम इंडिया दो फॉर्मेट में नंबर-1 है, जबकि हर फॉर्मेट में कोई ना कोई भारतीय खिलाड़ी नंबर-1 की कुर्सी पर है.
टीम इंडिया के लिए साल 2023 की शुरुआत शानदार रही है और दो वनडे सीरीज लगातार भारत ने जीत ली हैं. खास ये है कि आईसीसी रैंकिंग और आईसीसी अवॉर्ड्स में भी भारतीय टीम, भारतीय प्लेयर्स का जलवा देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया दो फॉर्मेट में नंबर-1 है, जबकि प्लेयर्स रैंकिंग में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा है.
कहां-कहां नंबर-1 है टीम इंडिया? न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है, जबकि वह पहले से ही टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 थी. कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद कहा कि हमारा ध्यान रैंकिंग पर नहीं रहता, हम सिर्फ हर मैच में बेहतर करने की कोशिश करते हैं. टीम इंडिया एक तरफ टी-20 और वनडे रैंकिंग में नंबर-1 है, तो दूसरी ओर टेस्ट में वह नंबर-2 है और अगर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत लेती है तो वहां भी वह नंबर-1 हो सकती है.
• टी-20 में भारत की रैंकिंग- नंबर 1 • वनडे में भारत की रैंकिंग- नंबर 1 • टेस्ट में भारत की रैंकिंग- नंबर 2
क्लिक करें: टी-20, वनडे के बाद टेस्ट की बारी, जानें कैसे नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया
टीम ही नहीं खिलाड़ियों का भी जलवा टीम रैंकिंग में तो भारत छाया हुआ है, लेकिन प्लेयर्स रैंकिंग में भी अब दबदबा दिखने लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. कमाल ये है कि हर फॉर्मेट में किसी ना किसी रैंकिंग में भारत का कोई खिलाड़ी नंबर-1 पॉजिशन पर बना हुआ है.
• टी-20 रैंकिंग- सूर्यकुमार यादव, नंबर-1 बल्लेबाज • वनडे रैंकिंग- मोहम्मद सिराज, नंबर-1 गेंदबाज • टेस्ट रैंकिंग- रवींद्र जडेजा, नंबर-1 ऑलराउंडर भारतीय खिलाड़ियों का जलवा आईसीसी अवॉर्ड्स में भी देखने को मिला है. आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है. आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट टी-20 टीम में तीन भारतीय शामिल हैं, जिनमें हार्दिक पंड्या-विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. जबकि आईसीसी की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को जगह मिली है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.