
Team India Playing-11 vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन को नहीं मिला मौका, जानिए इंडिया की बेस्ट प्लेइंग-11
AajTak
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग-11 में एक ही स्पिनर को जगह दी. जानिए रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कौन करेगा...
Team India Playing-11 vs England Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज (1 जुलाई) से पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी.
मगर टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉस के बाद प्लेइंग-11 का ऐलान किया. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव आने के कारण यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. उनकी जगह बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है, जो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
कोरोना से ठीक हुए अश्विन मैच से बाहर
बुमराह ने अपनी प्लेइंग-11 में एक ही स्पिनर को जगह दी है. यह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव होने वाले पहले भारतीय थे. उन्हें इस टेस्ट में जगह नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि शायद वह फिट नहीं हैं. हालांकि अश्विन कोरोना को हराकर प्रैक्टिस में टीम इंडिया से जुड़े थे.
रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?
रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. इनके बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली मोर्चा संभालते दिखाई देंगे. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी मजबूती देंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.