
Team India Playing 11: गायकवाड़, ईशान किशन टेस्ट से बाहर... साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया में दिखेंगे नए चेहरे
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है. इस मैच के लिए सही कॉम्बिनेशन खोजना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल भरा काम रहने वाला है. इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा अपना डेब्यू कर सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. वहीं दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में होना है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी धरती पर अबतक टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. अबकी बार टीम इंडिया की कोशिश इतिहास रचने की होगी.
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले थे. मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से आउट हो गए थे. फिर ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को भी टेस्ट सीरीज से हटना पड़ा. ऋतुराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लग गई थी, वहीं ईशान ने व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस लिया. ईशान की जगह केएस भरत और ऋतुराज के स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली.
🚨 NEWS 🚨 Ruturaj Gaikwad ruled out of the #SAvIND Test series. The Selection Committee has added Rajat Patidar, Sarfaraz Khan, Avesh Khan & Rinku Singh to India A’s squad while Kuldeep Yadav has been released from the squad. Details 🔽 #TeamIndia
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी. इस मैच के लिए सही कॉम्बिनेशन खोजना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल भरा काम रहने वाला है. यह देखना होगा कि केएल राहुल और केएस भरत में से किसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलती है. इसके अलावा सबसे पेचीदा मुद्दा मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुनने का होगा जो टखने की चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी की जगह लेंगे.
सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर
मुकेश 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 151 विकेट झटक चुके हैं और वह लंबे स्पैल डाल सकते हैं. प्रसिद्ध की बात करें तो वह 2015 में रणजी ट्राफी पदार्पण के बाद से 15 प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेले हैं और अगर शमी फिट होते तो उन्हें शामिल करने की बात ही नहीं होती. प्रसिद्ध ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ मैच में भारत ए के लिए पांच विकेट लेकर फॉर्म में होने के संकेत दिए. अब उन्हें पहले टेस्ट मैच में मुकेश कुमार पर तवज्जो दी जा सकती है. यानी 27 साल के प्रसिद्ध को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.