
Team India ODI World Cup 2023: एक महीने की छुट्टी और कुल 12 वनडे... टीम इंडिया कैसे करेगी वर्ल्ड कप की तैयारी?
AajTak
इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है, जो भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम को अब से वर्ल्ड कप तक द्विपक्षीय सीरीज और एशिया कप के तहत कुल 12 वनडे मैच खेलने हैं. साथ ही टीम इंडिया को एक महीने का आराम भी मिलेगा. ऐसे में जानिए टीम का पूरा शेड्यूल...
Team India ODI World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अब ज्यादा देर नहीं है. यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी करने वाली है.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी है टीम इंडिया
मगर यहां हम बात कर रहे हैं कि इस बड़े और अहम टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए कितना समय और मैच बाकी हैं. वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल क्या रहने वाला है? इन्हीं सब सवालों के जवाब जानेंगे.
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल और मई के दरमियान करीब दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला है. यह टी20 टूर्नामेंट है, जबकि वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में होगा. आईपीएल के ठीक एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.