Team India New Captain: राहुल या पंत, भविष्य का कप्तान कौन? BCCI इस प्लान पर कर रहा है काम
AajTak
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा के बाद भविष्य का कप्तान कौन हो सकता है. इसके लिए बीसीसीआई बारी-बारी से तीन खिलाड़ियों को आजमा रही है और उन्हें तैयार भी कर रही है...
टीम इंडिया को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज फरवरी-मार्च में ही खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की कमान अब रोहित शर्मा के हाथ में सौंप दी है. साथ ही भविष्य के कप्तान पर भी बयान दिया है.
BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन शर्मा ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के बाद भविष्य का कप्तान कौन हो सकता है. इसके लिए बीसीसीआई बारी-बारी से तीन खिलाड़ियों को आजमा रही है और उन्हें तैयार भी कर रही है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.