Team India in Asian Games 2023: BCCI का बड़ा फैसला, एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी महिला-पुरुष क्रिकेट टीम, पहली बार होगा ऐसा
AajTak
Indian Cricket Team in Asian Games 2023: BCCI ने एशियन गेम्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, BCCI ने कहा है कि भारतीय महिला और पुरुष टीम चीन के हांगझू (Hangzhou) में होने वाले इन गेम्स में खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में शामिल हो रही है.
Asian Games 2023, Indian cricket teams to play for the first time says BCCI: बीसीसीआई ने सितंबर 2023 में चीन के हांगझू (Asian Games 2023 Hangzhou) में होने वाले एशिएन गेम्स में पुरुष और महिला टीमों को भेजने का ऐलान किया है. इस बात की पुष्टि BCCI ने ट्वीट करके दी.
वहीं ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के साथ एशियाई खेलों का शेड्यूल ओवरलैप हो रहा है. इस ओवरलैप को देखते हुए, बीसीसीआई वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों के अलावा एशियाई खेलों में खेलने के लिए टीम का चयन करेगा. ऐसा पहली बार होगा जब एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम शिरकत करेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि कि पुरुष-महिला क्रिकेट टीमें चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेल 2023 में भाग लेंगी. एशियन गेम्स इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक निर्धारित हैं. भारत पहली बार एशिएन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के लिए टीमें भेजेगा. वहीं भारत में 5 अक्टूबर से ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत भी हो रही है, ऐसे में इस टीम में दूसरे खिलाड़ी खेलने जा सकते हैं. क्रिकेट को दो बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया है. लेकिन 2018 में जकार्ता में आयोजित आखिरी बार इसे शामिल नहीं किया गया था. हांगझू में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
क्या शिखर धवन होंगे कप्तान?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन एशियन गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. बीसीसीआई महिला और पुरुष दोनों ही टीमें इस इवेंट में भेजने के लिए सहमत हो चुका था. हालांकि एशियन गेम्स की तारीखें ओडीआई वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) से टकरा रही हैं, जिसके चलते पुरुष इवेंट में दोयम दर्जे की टीम चीन जाएगी. वहीं महिला वर्ग में फुल स्ट्रेंथ टीम भेजी जाएगी. अगर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे प्लेयर वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाते हैं तो उन्हें भी एशियन गेम्स के लिए मौका मिल सकता है.बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं 'गब्बर'
वैसे शिखर धवन का बल्ला बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा चलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.