
Team India Home Schedule Revised: भारतीय टीम का घरेलू शेड्यूल अचानक बदला... कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से कर दिया मना!
AajTak
BCCI ने अपने घरेलू सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया है. भारतीय टीम को अगले सीजन में अपने घर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलना है. भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से होगा.
Team India Home Schedule Revised: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के अपने घरेलू सीजन में बदलाव किया है. इस दौरान भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलना है. इस दोनों ही सीरीज के लिए कुछ बदलाव हुए हैं.
भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से होगा. फिर दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला धर्मशाला में 6 अक्टूबर को होना था.
14 साल बाद ग्वालियर में होगा इंटरनेशनल मैच
मगर बीसीसीआई ने इस पहले मैच का वेन्यू बदल दिया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ड्रेसिंग रूम में रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसके चलते वेन्यू को बदला गया है. अब यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ग्वालियर में 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. आखिरी बार इस मैदान पर 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी जमाई थी. तब सचिन वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे.
बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को घरेलू सीरीज सीधे अगले साल जनवरी में खेलनी है. तब इंग्लैंड की टीम भारत आएगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहले वनडे सीरीज होगा, जिसका आगाज 22 जनवरी को होगा. बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के शेड्यूल में भी बड़ा बदलाव किया है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.