
Team India For T20 World Cup: कैसे जीतेंगे टी-20 वर्ल्डकप? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घायल हुई टीम इंडिया!
AajTak
टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेलने पहुंच गई हो, लेकिन वह खुद अभी चोट से परेशान है. कई खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं, दो खिलाड़ी तो चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम कैसे इन मुश्किलों का सामना करते हुए वर्ल्डकप जीतेगी इसपर हर किसी की निगाहें हैं.
टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और अब पर्थ में टीम की प्रैक्टिस भी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है, लेकिन मिशन शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया घायल हो गई है. भारतीय टीम लगातार चोट से परेशान है और हर दिन के साथ ये मुश्किल बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि घायल टीम इंडिया आखिर कैसे टी-20 वर्ल्डकप के मिशन में सफलता पाएगी. चोट, चोट और सिर्फ चोट टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही झटका लगना शुरू हो गया था, जब एशिया कप में रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी. रवींद्र जडेजा पहले एशिया कप से बाहर हुए और उसके बाद टी-20 वर्ल्डकप से भी बाहर हो गए. रवींद्र जडेजा टीम के एक मेन ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले-बॉल के अलावा फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ते हैं. रवींद्र जडेजा के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा. कमर की चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं, वह करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. बुमराह चोट की वजह से एशिया कप में भी नहीं खेले थे, उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी की. लेकिन दो मैच खेलकर ही वह बाहर हो गए.
क्लिक करें: टीम इंडिया का नया मिस्टर डिपेंडेबल! पूरी दुनिया में सूर्यकुमार यादव के आगे नहीं टिकता कोई अब खबर है कि दीपक चाहर को भी चोट लग गई है, वह टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम था, ऐसे में माना जा रहा था कि वह जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में आ सकते हैं. लेकिन अब वह खुद ही चोटिल हो गए हैं और माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक हुड्डा को भी बीच में कुछ दिक्कत हुई थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन वह अब फिट हैं और टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. ऐसे में यहां टीम इंडिया को कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, भारतीय टीम अभी भी 14 खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. टीम को अभी भी जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. ऐसे में मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसको मेन स्क्वॉड में एंट्री मिलती है, इसपर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.