
Team India Announcement, Ind Vs WI: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज संभव, टेस्ट कप्तान पर भी होगी चर्चा
AajTak
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. बीसीसीआई इस दौरान टेस्ट टीम के नए कप्तान पर भी मंथन करेगा.
Team India Announcement, Ind Vs WI: टीम इंडिया का घरेलू सीजन शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन का वक्त बचा है. साउथ अफ्रीका में मिले डबल झटके के बाद भारतीय टीम एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना जाएगी. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए बुधवार को ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसी दिन सेलेक्टर्स टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का भी चर्चा कर सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी बुधवार को मुंबई में हैं, यहां पर टेस्ट कप्तान के अलावा अन्य कई मसलों पर बातचीत की जानी है. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में आईपीएल ऑक्शन, वेन्यू, मीडिया राइट्स को लेकर बात होनी है. लेकिन इसके साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. इस मीटिंग के बाद ही वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पक्की! आपको बता दें कि वनडे और टी-20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. जो चोट के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सके थे. रोहित शर्मा बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे थे और उनका बुधवार को ही फिटनेस टेस्ट भी हुआ. वनडे टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे टीम में जगह मिलना मुश्किल है, हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि उनके चोट भी लगी है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.