Team India 2023: इतनी 'फजीहत' के बावजूद शुभमन गिल ही रहे 2023 में नंबर-1, बाकी धुरंधरों को छोड़ा पीछे
AajTak
शुभमन गिल ने साल 2023 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. गिल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 48 मैचों में 2154 रन बनाए. गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 का अंत करारी हार के साथ किया. टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से मात दी. 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी के लिए तलाश इस साल भी जारी रही. 2023 में भारत के पास आईसीसी खिताब जीतने के दो मौके आए. एक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और दूसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का फाइनल. हालांकि दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजित होना पड़ा.
भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बनाए रन
कुल मिलाकर देखा जाए तो बल्लेबाजी के नजरिए से भारतीय धुरंधरों के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार्स ने रनों का अंबार लगाया. आइए जान लेते हैं कि 2023 भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए. साथ ही ओवरऑल कौन सा भारतीय खिलाड़ी रन बनाने में सबसे आगे रहा.
That's that from the Test at Centurion. South Africa win by an innings and 32 runs, lead the series 1-0. Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND pic.twitter.com/Sd7hJSxqGK
इस साल तीनों फॉर्मेंट (ODI+T20I+Test) को मिला दिया जाए, तो शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. खास बात यह है कि गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ओवरऑल भी टॉप पर हैं और साल के अंत में भी उनके शीर्ष पर ही रहने की संभावना है. गिल ने 2023 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 48 मैचों में 46.82 की औसत से 2154 रन बनाए. गिल ने इस दौरान 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. गिल का वनडे में फॉर्म शानदार रहा, लेकिन वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.
इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन ने खुद ही हेड कोच राहुल द्रविड़ से सलाह लेकर अपना बैटिंग ऑर्डर ओपनिंग से तीसरे नंबर पर किया था. इसके बाद भी उनका इस फॉर्मेट में प्रदर्शन सुधर नहीं रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में गिल कुल मिलाकर 28 रन ही बना सके. गिल इस साल टी20 इंटरनेशनल में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 मैचों में 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए. खैर जो भी हो, वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर नंबर-1 बल्लेबाज रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.