
Team India: सूर्या या कोहली? हार्दिक के एक्सपेरिमेंट ने टीम इंडिया को 'फंसाया', अब नंबर-3 पर कौन उतरेगा
AajTak
टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है और कुछ नए प्रयोगों पर काम किया जा रहा है. हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-3 पर सूर्यकुमार को उतारा तो उन्होंने शतक जड़ दिया. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया को क्या इसी रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से झकझोर दिया. यही वजह है कि टूर्नामेंट के बाद से ही टी-20 फॉर्मेट में बदलाव की मांग की जा रही है. कप्तान से लेकर ओपनर तक और टी-20 फॉर्मेट को खेलने के तरीके को बदलने की भी मांग हो रही है, ऐसे में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंची तो इसे प्रयोग से जुड़ा एक मौका माना गया.
रविवार को दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात दी. यहां कप्तान हार्दिक पंड्या का पहला प्रयोग देखने को मिला, जो सफल साबित हुआ. साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर भेजा गया, उन्होंने इसका फायदा उठाया और सिर्फ 51 बॉल में 111 रनों की पारी खेली.
हार्दिक का यह प्रयोग टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा सकता है क्योंकि रेगुलर तौर पर विराट कोहली ही नंबर-3 पर खेलते हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली की वापसी होती है तब टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर कौन उतरेगा, सूर्यकुमार यादव या फिर विराट कोहली.
A Surya special 💯, a Southee hat-trick, and so much more - here's a recap of key moments from the 2nd T20I for you! Catch the 3rd #NZvIND T20I: Nov 22, 11 AM on @PrimeVideoIN.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/4LGrISv8Bq
क्लिक करें: कोहली-रोहित भी फेल, जिस सूर्यकुमार यादव को करना पड़ा सालों इंतजार, आज बना टीम इंडिया की रीढ़
सूर्यकुमार नंबर-3 पर बेहतर विकल्प क्यों? • पिछले कुछ वक्त में यह देखने को मिला है कि विराट कोहली नंबर-3 पर आकर एक एंकर की भूमिका निभाते रहे हैं. यह टीम इंडिया के लिए दिक्कत पैदा करता रहा है क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी धीमी शुरुआत दिलवा रही है, उसके बाद विराट कोहली का एंकर रोल टीम इंडिया के लिए दिक्कत को बढ़ा रहा है. अगर यहां सूर्यकुमार यादव आते हैं तो वह पावरप्ले या उसके बाद रनों की रफ्तार को अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं. • 2021 में टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव रनों की बरसात कर रहे हैं और 45 की औसत से रन बना रहे हैं. साथ ही साल 2022 में भी वह 1000 रन से अधिक बना चुके हैं, खास बात यह है कि सूर्या ने अधिकतर रन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. ऐसे में उनके पास कभी कम ओवर होते हैं तो कभी हालात बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं होते हैं. • सूर्यकुमार यादव का करियर स्ट्राइक रेट ही 181.64 है, यानी वह टॉप-3 में आकर रनों की रफ्तार को बढ़ा सकते हैं. उनके मुकाबले विराट कोहली का करियर स्ट्राइक रेट देखें तो वह 137.96 का है. रोहित शर्मा (139.24) और केएल राहुल (139.12) भी सूर्या से काफी पीछे हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.