
Team India: लगातार हार के बाद पैनिक बटन दबाएगा BCCI? वनडे-टी20 के लिए अलग-अलग हो सकते हैं कप्तान
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बीसीसीआई सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है. अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इस फॉर्मूले को आजमाया जा सकता है. ऐसे में टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिलने की संभावना है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. इस हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ संभावित घरेलू सीरीज से लागू करने की तैयारी है.
हार्दिक बन सकते हैं टी20 के कप्तान
यानी कि भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में दो अलग-अलग कप्तानों के साथ उतर सकता है. इस स्थिति में रोहित शर्मा वनडे टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं.
क्लिक करें- टीम इंडिया के वो 5 ब्लंडर, जिसने एक साल में दो वर्ल्ड कप हरवा दिए
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, 'इसकी पुष्टि करना जल्दबाजी होगी लेकिन हां हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वनडे और टी20 टीम के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करना सही रहेगा या नहीं. ऐसा होने पर यह एक खिलाड़ी का वर्कलोड कम हो सकता है. हमें टी20 के लिए नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है और साथ ही 2023 में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए निरंतरता की आवश्यकता है. यह योजना जनवरी से शुरू हो सकती है. हम बैठकर अंतिम निर्णय लेंगे.'
रोहित का वर्कलोड होगा कम!

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.