Team India: लगातार हार के बाद पैनिक बटन दबाएगा BCCI? वनडे-टी20 के लिए अलग-अलग हो सकते हैं कप्तान
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बीसीसीआई सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है. अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इस फॉर्मूले को आजमाया जा सकता है. ऐसे में टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिलने की संभावना है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. इस हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ संभावित घरेलू सीरीज से लागू करने की तैयारी है.
हार्दिक बन सकते हैं टी20 के कप्तान
यानी कि भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में दो अलग-अलग कप्तानों के साथ उतर सकता है. इस स्थिति में रोहित शर्मा वनडे टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं.
क्लिक करें- टीम इंडिया के वो 5 ब्लंडर, जिसने एक साल में दो वर्ल्ड कप हरवा दिए
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, 'इसकी पुष्टि करना जल्दबाजी होगी लेकिन हां हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वनडे और टी20 टीम के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करना सही रहेगा या नहीं. ऐसा होने पर यह एक खिलाड़ी का वर्कलोड कम हो सकता है. हमें टी20 के लिए नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है और साथ ही 2023 में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए निरंतरता की आवश्यकता है. यह योजना जनवरी से शुरू हो सकती है. हम बैठकर अंतिम निर्णय लेंगे.'
रोहित का वर्कलोड होगा कम!
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.