
Team India: क्रिकेटर्स के लिए थकान बनी मुश्किल, साल में कितने दिन खेलते हैं टीम इंडिया के प्लेयर्स?
AajTak
इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस साल भारतीय टीम का ही शेड्यूल देखे तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार (18 जुलाई) को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. स्टोक्स का रिटायरमेंट चौंकाने वाला रहा, लेकिन इसके पीछे की वजह क्रिकेट का बिजी शेड्यूल है. पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जिससे खिलाड़ी कई बार खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करते हैं.
स्टोक्स ने संन्यास के बाद बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा, 'हम कार नहीं हैं कि आप हमारे अंदर ईंधन भर लें और जहां कहेंगे वहां हम खेलने चले जाएंगे. हमें एक टेस्ट सीरीज पहले से थी और फिर उसी समय एक वनडे सीरीज भी खेलना काफी मुर्खतापूर्ण रहा.' स्टोक्स के बयान से स्पष्ट है कि उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड को आईना दिखा दिया है.
साउथ अफ्रीका दौरे से शुरुआत
देखा जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस साल भारतीय टीम का ही शेड्यूल देख लें तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है. इस साल की शुरुआत में भारत ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी दो मैच खेलने के अलावा तीन वनडे मुकाबले भी खेले. दौरे से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 10 दिनों का आराम मिला, जिसके बाद वह फिर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट खेलने में व्यस्त हो गए.
...अब विंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज
इसके बाद 2 महीने आईपीएल का धूम धड़ाका चला और फिर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में व्यस्त हो गए. इंगलैंड में भारत ने एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले. अब इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के पांच दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को जिम्बाब्वे जाना है जहां तीन मैच खेले जाएंगे. फिर लगभग एक हफ्ते बाद ही एशिया कप भी शुरू हो रहा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.