![Tata Motors को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंची Hyundai, नंबर-1 पर Maruti Suzuki बरकरार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/car_loan_at_cheapest_rate-sixteen_nine.jpg)
Tata Motors को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंची Hyundai, नंबर-1 पर Maruti Suzuki बरकरार
AajTak
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, डीलर्स को गाड़ियां डिस्पैच करने के मामले में जुलाई महीने में मारुति सुजुकी नंबर एक पर बरकरार है. कंपनी ने जुलाई 2022 में 1,42,850 यात्री कारें डिस्पैच कीं, जो साल भर पहले यानी जुलाई 2021 के 1,33,732 यूनिट की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा है.
भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में विभिन्न कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी कब्जाने की होड़ दिलचस्प हो गई है. यात्री कार बाजार (Passenger Car Market) की बात करें तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अभी भी लंबे मार्जिन के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हुंडई (Hyundai) के बीच खींचतान चल रही है. जुलाई के आंकड़ों को देखें तो भारतीय यात्री कार बाजार में हुंडई एक बार फिर से दूसरा स्थान कब्जाने में सफल रही है.
लंबे मार्जिन के साथ मारुति नंबर-वन
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, डीलर्स को गाड़ियां डिस्पैच करने के मामले में जुलाई महीने में मारुति सुजुकी नंबर एक पर बरकरार है. कंपनी ने जुलाई 2022 में 1,42,850 यात्री कारें डिस्पैच की, जो साल भर पहले यानी जुलाई 2021 के 1,33,732 यूनिट की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा है. जुलाई महीने के दौरान कंपनी की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली. हालांकि देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी का कहना है कि जुलाई महीने के दौरान उसके प्रोडक्शन पर चिप शॉर्टेज का कुछ असर पड़ा है. कंपनी ने कहा कि उसने चिप शॉर्टेज के असर को कम करने के लिए कई उपाय किए, जिससे फायदा भी मिला.
रिकॉर्ड ग्रोथ के बाद भी पिछड़ी टाटा मोटर्स
फाडा के आंकड़ों के अनुसार, टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 के दौरान सालाना आधार पर 57 फीसदी ग्रोथ दर्ज की, लेकिन इसके बाद भी जुलाई में हुंडई ने उसे पीछे छोड़ दिया और फिर से दूसरा स्थान हासिल कर लिया. हुंडई को मार्च 2021 के बाद पहली बार देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी बनने का मौका मिला है. कंपनी ने जुलाई 2022 में 50,500 यात्री कारों की बिक्री की, जो साल भर पहले के 48,042 यूनिट से 5.1 फीसदी ज्यादा है. दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने 47,505 यूनिट की बिक्री की, जो किसी भी एक महीने में उसके लिए अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. इसके बाद भी टाटा मोटर्स को दूसरा पायदान गंवाना पड़ गया.
तेजी से बढ़ी इन कंपनियों की भी बिक्री
![](/newspic/picid-1269750-20250204145523.jpg)
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.