Samsung Galaxy S25 Quick Review: पॉकेट में 'रॉकेट' है ये फोन, 7 साल तक नो-टेंशन
AajTak
Samsung Galaxy S25 Quick Review: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे छोटा फोन यानी Galaxy S25 एक बेहतरीन डिवाइस है. मैं पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. इसके कॉम्पैक्ट साइज और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन शानदार है. इसमें आपको सिर्फ बेहतरीन हार्डवेयर ही नहीं बल्कि मेरी नजर में सबसे शानदार सॉफ्टवेयर भी मिलता है.
Samsung ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है. पिछले कई सालों से चली आ रही 'प्रथा' में कंपनी ने इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है. यानी इस सीरीज में तीन फोन Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra शामिल हैं. मैं कुछ दिनों से Galaxy S25 को इस्तेमाल कर रहा हूं, जो इस सीरीज में मेरा पसंदीदा फोन है.
ऐसा मैं Galaxy S25 के लिए नहीं बल्कि Samsung Galaxy S-सीरीज के सबसे छोटे फोन के लिए कह रहा हूं. अगर आप एक कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं, तो ये आपको पसंद आएगा. इस लाइन को मैं और आसान कर देता हूं. अगर आपको iPhone (12,13,14,15,16) का साइज पसंद आता है, तो इसके डाइमेंशन भी उस जैसे ही हैं.
Samsung Galaxy S25 में आपको डिजाइन के मामले में S24 से कुछ अलग नहीं मिलेगा. कैमरे पर रिंग जोड़ दी गई हैं, जो पिछले वेरिएंट से इसे अलग करती हैं. फोन कॉम्पैक्ट है और पावरफुल भी. भले ही डिजाइन के मामले में ये फोन पिछले वर्जन यानी Galaxy S24 से अलग नहीं हो, लेकिन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में आपको बहुत कुछ नया मिलेगा.
पिछले साल कई लोगों की शिकायत थी कि सैमसंग ने Snapdragon प्रोसेसर नहीं दिया, तो कंपनी ने इस बार उनकी सुन ली है. कंपनी ने Galaxy S25 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग ने इस सीरीज के सभी वेरिएंट में इस प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया है. ये स्मार्टफोन साइज में छोटा होने के साथ ही हल्का है. इसे आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्मार्टफोन Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 50MP + 10MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है. आप डे और नाइट दोनों ही मोड्स में बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. पोर्टरेट शॉट्स भी कमाल के आते हैं. फोटोज में काफी हद तक नैचुर्ल टोन ही नजर आती है. कैमरा फोटोज में कलर्स को बेवजह बूस्ट नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Plus Quick Review: AI की भरमार, कैसी है परफॉर्मेंस
गूगल स्ट्रीट व्यू और गूगल अर्थ पिछले कुछ वर्षों में कुछ बहुत ही विचित्र स्थल दिखाने के लिए चर्चा में रहे.जमीन पर बड़े-बड़े एलियन बेस के निशानों से लेकर लॉस एंजेल्स में मांगी जा रही हेल्प, या फिर क्षुद्रग्रह के टकराने के निशान कुछ ऐसी अजीबोगरीब तस्वीरें हैं जो गूगल स्ट्रीट व्यू और गूगल अर्थ ने दिखाई हैं. वहीं हकीकत में इसकी सच्चाई कुछ और ही होती है.
भारत सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी आदेश दिया है. आदेश में कर्मचारियों से कहा कि कई लोग ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.