स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग
AajTak
ChatGPT मेकर OpenAI, AI की इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक, कंपनी एक न्यू AI डिवाइस को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, जो एक मोबाइल जैसा हो सकता है.
More Related News
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.