'ChatGPT और DeepSeek का इस्तेमाल ना करें कर्मचारी...', केंद्र सरकार ने दी चेतावनी
AajTak
भारत सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी आदेश दिया है. आदेश में कर्मचारियों से कहा कि कई लोग ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
भारत सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और AI प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी जानकारी दी है. फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी आदेश में सरकारी कर्मचारियों से कहा कि कुछ स्टाफ ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि) का इस्तेमाल करते हैं, जो भारत सरकार के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
केंद्र सरकार के सर्कुलर में कहा कि AI Apps और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह फैसला डेटा और प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है. हालांकि इससे वे AI यूजर्स का मनोबल नहीं गिराना चाहते हैं.
भारत में कई विदेशी AI Apps मौजूद
भारत में ढेरों विदेशी AI Apps मौजूद हैं, जिनमें ChatGPT, DeepSeek और Google Gemini आदि के नाम शामिल हैं. भारत में कई लोग इनका इस्तेमाल अपना काम आसान बनाने के इरादे से करते हैं. डिवाइस में AI Apps या टूल्स इंस्टॉल करने के बाद वह जरूरी परमिशन का एक्सेस मांगते हैं. ऐसे में सरकारी फाइलों का डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग
AI ऐसे करते हैं काम
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.