हाथों में जंजीर, झुकी नजरें... अमेरिका की जमीन से ऐसे बेदखल हो रहे हैं अवैध प्रवासी
AajTak
कुछ इसी सच्चाई को दिखा रही हैं, अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेदखल करती हुई तस्वीरें. तस्वीरों में किसी के हाथों में जंजीर बंधी है, कोई कतार में खड़ा है, कोई भविष्य की अनिश्चितताओं से घिरी हुई आंखों और मायूसी से लटका हुआ चेहरे के साथ, और अपने वतन जाने का बारी-बारी इंतजार कर रहा है.
More Related News
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.