सिर दर्द होने पर तुरंत ना खाएं दवा, इन 4 देसी उपायों से मिनटों में मिलेगी राहत
AajTak
सिरदर्द का होना आम समस्या है लेकिन अगर किसी को होता है तो उस समय आदमी का ध्यान इसी पर लगा रहता है. अगर सिरदर्द अचानक शुरू हुआ है तो उसके कई आम कारण हो सकते हैं. ऐसे दर्द में दवा की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू उपाय ही काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
सिरदर्द का होना आम समस्या है लेकिन अगर किसी को होता है तो उस समय आदमी का ध्यान इसी पर लगा रहता है. सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. अगर कोई सिरदर्द लंबे समय तक आपको परेशान कर रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखा लेना काफी फायदेमंद है, लेकिन अगर यह दर्द अचानक शुरू हुआ है तो देसी तरीके से भी इसका इलाज किया जा सकता है. अचानक होने वाले सिरदर्द के लिए आपको दवाई खाने की जरूरत नहीं है. बिना दवा ही इस तरह के दर्द से आपको आसानी से छुटकारा मिल सकता है.
अदरक अगर आपके सिर में अचानक दर्द हो रहा है तो अदरक आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. रक्त वाहिकाओं में आ जाने वाली सूजन को अदरक कम करती है. सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए अदरक के रस और नींबू के रस को समान मात्रा में लेकर मिला लें और सेवन कर लें. आप चाहें तो अदरक के सत्व वाली कैंडी भी खा सकते हैं. इसके साथ ही अदरक को पानी में उबालकर पीना भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.
दालचीनी अगर आपको सिरदर्द की समस्या हो रही है तो आप दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरदर्द दूर करने के लिए दालचीनी बहुत मददगार साबित हो सकती है. इस्तेमाल के लिए दालचीनी को पीसकर पाउडर बना लीजिए और इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कीजिए. पेस्ट को सिर पर 30 मिनट के लिए लगाकर लेट जाइए. समय पूरा होने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए. सिरदर्द से राहत मिलेगी.
लौंग सिरदर्द की परेशानी दूर करने में लौंग भी काफी मददगार है. लौंग में दर्द को सोख लेने के गुण पाए गए हैं. सिरदर्द दूर करने के लिए कुछ लौंग लेकर उन्हें तोड़ लीजिए. फिर इन लौंग को एक साफ कपड़े में बांधकर सूंघते रहिए. कुछ देर तक ऐसा करने से सिरदर्द से राहत मिलेगी.
चमेली के फूल की चाय अगर आप सिरदर्द से परेशान हैं तो चमेली के फूल की चाय भी काफी मददगार साबित हो सकती है. चमेली के फूल से भी सिरदर्द की शिकायत दूर होती है. अचानक सिरदर्द होने लगे तो एक कप चमेली के फूल वाली चाय पी लीजिए. अगर उसमें थोड़ा स्वाद चाहते हैं तो शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.