
Taniya Bhatia: टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर के होटल रूम में चोरी, कैश-ज्वैलरी-घड़ियां गायब
AajTak
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया के साथ हालिया इंग्लैंड दौरे पर एक दुखद वाकया हुआ. तानिया भाटिया ने बताया है कि लंदन के मैरियट होटल में उनके कमरे से नकदी एवं अन्य सामानों की चोरी हुई थी. तानिया भाटिया भी उस भारतीय महिला टीम का पार्ट थीं, जिसने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था.
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया के साथ हालिया इंग्लैंड दौरे पर एक दुखद वाकया हुआ. तानिया ने बताया है कि लंदन के मेडा वेल में स्थित मैरियट होटल में उनके कमरे से नकदी एवं अन्य सामानों की चोरी हुई थी. भारतीय महिला टीम ने 10 से 24 सितंबर के दौरान इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेले थे. तानिया भाटिया दोनों सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थीं.
तानिया भाटिया ने ट्वीट किया, 'मैरियट होटल लंदन के मैनेजमेंट से मैं हैरान और निराश हूं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्लेयर के रूप में हालिया प्रवास के दौरान किसी ने मेरे निजी कमरे में प्रवेश किया और नकद, कार्ड, घड़ियां और आभूषण के साथ-साथ मेरा बैग चुरा लिया. इतना असुरक्षित.'
तानिया ने कहा, 'इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पसंदीदा होटल पार्टनर में सुरक्षा का ऐसा अभाव आश्चर्यजनक है.उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे. ' ईसीबी ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है.'
साल 2018 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
24 साल की तानिया भाटिया चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान तानिया ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह और सुखविंदर बाबा से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी. उसके बाद तान्या ने जीएनपीएस-36 में क्रिकेट खेलना शुरू किया. फिलहाल वह आरपी सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग लेती हैं. भाटिया के पिता और चाचा भी क्रिकेटर रह चुके हैं.
तानिया भाटिया ने 13 फरवरी 2018 को साउथ के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. भाटिया राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने वाली चंडीगढ़ की पहली महिला क्रिकेटर हैं. फिर उन्हें 11 सितंबर 2018 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का भी मौका मिला. तानिया भाटिया 2018 एवं 2020 के महिला टी20 विश्व कप एवं इस साल हुए वनडे विश्व कप का भी पार्ट रह चुकी हैं. मई 2021 में तानिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय महिला टीम में जगह मिली थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.