
T20 World Cup INDIA vs ENG Semi-final: जब संदीप पाटिल ने 39 साल पहले अंग्रेजों को मजा चखाया था, अब सूर्या की बारी!
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप अब नॉकआउट दौर में पहुंच चुका है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी. 39 साल पहले भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इसी इंग्लिश टीम को मात देकर फाइनल में पहुंची थी. टीम इंडिया से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
T20 WC- All eyes on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने से महज दो जीत दूर है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम के लिए इतिहास दोहराने का मौका है. टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था, तब महेंद्र सिंह धोनी की 'यंग ब्रिगेड' ने चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. अब इस खिताबी सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी रोहित ब्रिगेड पर है. एडिलेड में 10 नवंबर को भारतीय टीम सेमीफाइनल से इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है.
भारतीय टीम को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए इंग्लैंड की बाधा पार करनी होगी. वर्ल्ड कप इतिहास के पन्ने खंगालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक दो बार सेमीफाइनल की जंग (वनडे वर्ल्ड कप) हो चुकी है. इसी इंग्लैंड को मात देकर भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी और लगातार दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को मात देकर लॉर्ड्स में भारत का परचम लहराया था. एक बार फिर यानी ठीक चार साल बाद 1987 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड आमने-सामने हुए थे, पर इस बार अंग्रेजों ने तत्कालीन बंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के सफर को रोक दिया था.
1. 1983 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड
1983 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी और नंबर-2 पर रहते हुए ग्रुप-A के टॉप पर रहने वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने की योग्यता हासिल कर ली थी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 213 रनों पर (60 ओवरों में) रोक लिया था.
जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को 50 रनों तक दो झटके लग चुके थे, पर मोहिंदर अमरनाथ (46 रन), यशपाल शर्मा (61 रन) और संदीप पाटिल (नाबाद 51 रन, 32 गेंदों पर) की पारियां मैनचेस्टर में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भारी पड़ी. पाटिल की आक्रामक पारी के आगे इंग्लिश बॉलरों की एक न चली. 6 विकेट से जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंचने का कारनामा किया. यानी भारतीय टीम का पूरे टूर्नामेंट में उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन जारी रहा और उसने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.
अब 39 साल बाद सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जोरदार बल्लेबाजी से अंग्रेजों को चित कर भारत को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. जोरदार फॉर्म में चल रहे सूर्या अब तक 5 मैचों में 75.00 की औसत से 225 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.