
T20 World Cup 2024: विराट कोहली-रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्यों खेलना चाहिए, जान लीजिए ये 5 वजहें
AajTak
विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर तमाम आशंकाएं हैं. हमने टीम इंडिया के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों को लेकर लेकर कई चीजें खंगाली कि आखिर हिटमैन और किंग कोहली को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में क्यों खेलना चाहिए.
Virat Kohli- Rohit Sharma T20 World Cup 2024: विराट कोहली- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में चल रही हैं. ये दोनों फिलहाल तो टी20 फॉर्मेट से काफी दिनों से दूर हैं.
वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे) नहीं खेल रहे हैं. किंग कोहली और हिटमैन सीधे 26 दिसंबर से शुरू हो रहे 'बॉक्सिंंग डे टेस्ट' में खेलते हुए दिखेंगे.
ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का जिस तरह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन हाल में ODI वर्ल्ड कप 2023 में रहा है, क्या वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 3 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. 36 साल के रोहित और 35 साल के विराट कोहली आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर 2022 को एडीलेड में खेले थे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था.
उसके बाद से से ही ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से नदारद रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं? क्योंकि कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट का मानना है कि इन दोनों को इस फॉर्मेट में खेलना चाहिए.
आइए अब हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओर क्यों खेलना चाहिए. इसके पीछे 5 बड़े कारण हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.