
T20 World Cup 2022: 'Karma' पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज, शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी के बीच 'कमेंट वॉर'
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच कमेंट वॉर छिड़ गया है. शमी ने कहा कि सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं. इस पर अख्तर ने भी जवाब दिया...
Mohammad Shami Shoaib Akhtar T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने बाजी मार ली है. रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस नतीजे के साथ ही पाकिस्तान और भारतीय दिग्गजों के बीच कमेंट वॉर भी देखने को मिले हैं.
इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं. इन दोनों के बीच कमेंट वॉर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी शुरुआत शमी के ट्वीट से हुई.
अख्तर ने इस तरह दिया शमी को जवाब
दरअसल, हार के बाद अख्तर ने टूटे दिल की इमोजी ट्वीट की तो उस पर शमी ने लिखा, 'सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं.' शमी का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ और ट्रेंड में भी बना रहा. मगर अब अख्तर ने भी शमी को इसके लिए जवाब दिया. अख्तर ने हर्षा भोगले का वह ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी की तारीफ की.
अख्तर ने जो ट्वीट शेयर करते हुए जवाब दिया, उसमें हर्षा भोगले ने लिखा, 'पाकिस्तान को क्रेडिट. कुछ ही टीमें होंगी, जिन्होंने 137 रनों का टारगेट डिफेंड किया. बेस्ट बॉलिंग टीम.' यानी साफ है कि हर्षा ने फाइनल मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. शोएब अख्तर ने इसी ट्वीट को शेयर कर शमी को जवाब दिया. साथ ही लिखा, '...और क्या आप इसे समझदारी वाला ट्वीट कहेंगे.'
And this what you call sensible tweet .. pic.twitter.com/OpVypB34O3

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.