
T20 World Cup 2022 Group-A: 'ग्रुप ऑफ डेथ' बना ग्रुप-1, हर टीम के पास प्वाइंट, सेमीफाइनल से पहले किसका कटेगा पत्ता?
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को दो मैचों का आयोजन किया गया. पहले मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से मात दी. वहीं, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच का दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा. इन दो नतीजों के बाद ग्रुप-1 की टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है.
टी20 वर्ल्ड कप में 26 अक्टूबर (बुधवार) को सुपर-12 स्टेज में दो मुकाबलों का आयोजन हुआ. पहले मैच में आयरलैंड ने वर्षा से बाधित मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से मात दी. वहीं, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच का दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा. इन दो नतीजों के बाद ग्रुप-1 की टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है.
ग्रुप-1 अब 'ग्रुप ऑफ डेथ' बन चुका है. क्योंकि इस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें है. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और आयरलैंड और श्रीलंका को एक-एक मुकाबले में हार मिल चुकी है. वहीं, न्यूजीलैंड को भी एक मुकाबले में प्वाइंट शेयर करना पड़ा. ऐसे में इस ग्रुप के समीकरण काफी उलझ चुके हैं.
न्यूजीलैंड: फिलहाल टेबल में टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने एक में जीत दर्ज की है और उसका एक मुकाबला रद्द हो गया. यानी कीवी टीम के फिलहाल 3 अंक हैं और वह टॉप पर है. अब न्यूजीलैंड को इंग्लैंड और श्रीलंका से मुकाबला खेलना है, जिसे वह कतई हल्के में नहीं ले सकता. यदि न्यूजीलैंड की टीम ये दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 9 अंक हो जाएंगे, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त होगा.
श्रीलंका: दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के 2 अंक हैं और वह बेहतर नेट रन-रेट के कारण फिलहाल दूसरे स्थान पर है. सेमीफाइनल में जगह बनाने लिए श्रीलंका को अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना होगा क्योंकि आने वाले दिनों में उसका सामना इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से होने है. यहां तक कि अफगानिस्तान से भी श्रीलंका को कड़ी चुनौती मिलेगी. श्रीलंका अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन यह आसान नहीं रहने वाला है.
इंग्लैंड: तीसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की टीम के दो मैचों में 2 अंक हैं और उसे 8 अंक हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी सभी गेम जीतने होंगे. इंग्लैंड को आने वाले दिनों में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. 'मेन इन रेड' का लक्ष्य इन सभी मैचों को जीतकर अगले दौर में जगह बनाने पर होगा. अंग्रेजों के लिए अच्छी बात यह है कि उनका नेट रन रेट फिलहाल पॉजिटिव में है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.