
T20 World Cup 2022: फ्री-हिट पर बोल्ड हुए थे कोहली, फिर भी बनाए 3 रन, क्या है वो नियम जिसने पाकिस्तान से मैच छीन लिया!
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर में बवाल मचा. उस ओवर में कोहली फ्री-हिट बॉल पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और गेंद सीधे विकेट पर लगकर थर्डमैन पर चली गई और कोहली ने तीन रन ले लिए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में किंग कोहली का अहम रोल रहा. कोहली ने 82 रनों की मैच विजयी पारी खेली.
मैच के आखिरी ओवर में मैदान पर बबाल मचा. दरअसल ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने एक कमर से ऊपर फेंकी गई बॉल पर छक्का लगाया और तुरंत अंपायर की तरफ देखा. मैदानी अंपायरों ने इसे नो बॉल करार दिया. हालांकि अंपायरों ने नो-बॉल की समीक्षा करने के लिए रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. वैसे कोहली फ्री-हिट बॉल पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और गेंद सीधे विकेट पर लगकर थर्डमैन पर चली गई और कोहली ने बाई के तीन रन ले लिए. पाकिस्तान प्लेरयर्स की भी मांग थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाए.
अब पाकिस्तानी फैन्स एवं कुछ क्रिकेटर्स भी अंपायर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका मानना है कि मैदानी अंपायरों को नो-बॉल चेक करने के लिए तीसरे अंपायर की मदद लेनी चाहिए. साथ ही वह कह रहें है कि फ्री-हिट बॉल पर विराट कोहली बोल्ड हो गए और गेंद उनके बैट से भी नहीं लगी थी. इसके बावजूद डेड बॉल करार देने के बजाय टीम इंडिया को बाई के तीन रन क्यों मिले. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग इसके खिलाफ सवाल उठाने वाले अहम शख्स रहे.
इस वजह से मिले बाई के तीन रन?
आईसीसी के नियम में इसे लेकर विस्तार से बताया गया है. इसके मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज फ्री हिट पर आउट हो जाता है तो वह रन दौड़ सकता है और दौड़े गए कुल रन उसके स्कोर में दौड़े गए रन जुड़ जाएंगे. अगर गेंद बल्ले के किनारे से लगकर विकेट पर लग जाती है तो भी वह रन ले सकता है जो उसके कुल में जोड़ा जाएगा. लेकिन अगर वह बिना किनारे के बोल्ड आउट हो जाता है, तो वह दौड़ सकता है लेकिन रन एक्स्ट्रा में चला जाएगा' इसी के चलते जब विराट फ्री-हिट बॉल पर बोल्ड हुए और तीन रन दौड़े गए तो वह बाई के खाते में गई. इस नियम से पूरी तरह स्पष्ट है कि भारत को जो बाई के तीन रन मिले वह नियमानुसार सही थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.