
T20 World Cup 2022: नीदरलैंड से बचकर रहे टीम इंडिया, ये पांच खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
AajTak
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. देखा जाए तो स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड टीम में भी कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं, जो भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं.
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम को सुपर-12 में अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन नीदरलैंड को हल्के में लेना भारी भूल हो सकती है.
नीदरलैंड की टीम ने क्वालिफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-12 स्टेज में जगह बनाई थी. देखा जाए तो स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड टीम में भी कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो वर्ल्ड की नंबर-1 टी20 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए व्याकुल हैं. आइए जानते हैं नीदलैंड के ऐसे ही पांच सुपरस्टार खिलाड़ियों के बारे में जो मैच का रुख पलट सकते है और जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
कॉलिन एकरमैन: इस ऑलराउंडर से भी भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. कॉलिन एकरमैन ने अबतक नीदरलैंड के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 25.26 की एवरेज से 379 रन दर्ज हैं. दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक बॉलिंग में माहिर एकरमैन ने टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट भी चटकाए हैं. 31 साल के एकरमैन को काउंटी एवं साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है.
बास डी लीडे: भारत-नीदरलैंड मैच में 22 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी. बास डी लीडे ने 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में नीदरलैंड के लिए भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 31.94 के एवरेज से 575 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो बास डी लीडे के नाम पर 16.39 की औसत से 23 विकेट दर्ज हैं. बास डी लीडे की चचेरी बहन बेबेट डी लीडे और पिता टिम डी लीडे भी नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
रूलोफ वैन डर मर्व: 37 साल के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डर मर्व से आप भी परिचित होंगे. मर्व अब नीदरलैंड के क्रिकेट सर्किट में एक जाने-पहचाने नाम बन चुके हैं. मर्व ने साउथ अफ्रीका की ओर से शुरुआती दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और 30 गेंदों में 48 रन बनाने के अलावा स्पिन का जादू दिखाते हुए डेविड हसी का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. हालाकि टीम के साथ उनका जुड़ाव लंबे समय तक नहीं चला और उन्होंने बाद में डच टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया. वैन डेर मर्व ने अब तक नीदरलैंड के लिए 36 टी20 मैचों में 403 रन बनाने के अलावा 42 विकेट लिए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.