T20 World Cup 2022: नीदरलैंड से इतने खुश हुए पाकिस्तानी, PM भी खुद को रोक नहीं पाए!
AajTak
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वैसे साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी को उम्मीद थी लेकिन नीदरलैंड से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भी अपनी टीम को जीत की बधाई दी.
t20 world cup 2022 Semifinals Teams: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल कर टी20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वैसे साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी को उम्मीद थी लेकिन नीदरलैंड से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. यदि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाता. पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-2 से भारत ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तानी फैन्स खुश हो गए और सोशल मीडिया पर नींदरलैंड को धन्यवाद भी दे रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री में कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने पाकिस्तान को बधाई देते हुए एक मजेदार ट्वीट किया. शहबाज शरीफ के ट्वीट पर लोगों ने मजेदार कॉमेंट भी किए.
शहबाज शरीफ ने किया ये ट्वीट किया
शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "Big moment. Congratulations to all of you. Well played, Pakistan 🇵🇰 … and Netherlands:)" यानी "बिग मूमेंट. आप सभी को बधाई. अच्छा खेला, पाकिस्तान … और नीदरलैंड."
शहबाज के बाद अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने ट्वीट किया, "ग्रीन्स को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई. वैसी इतनी टेंशन दिए बगैर भी ये काम हो सकता था, इंशाल्लाह 1992 रिपीट.
यूजर्स ने भी लिए मजे
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?